गेहूं के खेत में अक्सर हमने देखा है। गेहूं की पत्तियां मुड़ना व पीलापन आने के कई कारण हो सकते हैं। यह रबी सीजन में बोई जाने वाली एक प्रमुख फसल है। रबी सीजन में किसानों को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ता है। कभी अत्यधिक ठंड तो कभी मौसम की मार तो कभी अत्यधिक गर्मी का सामना गेहूं को करना पड़ता है। जिसके कारण समय-समय पर गेहूं की फसल को अलग-अलग रोगों का सामना भी करना पड़ता है। समय रहते फसलों में खाद, पानी, सप्रे करने के बाद भी अपना पूरा उत्पादन नहीं ले पाते जिससे कई बार किसानों की गेहूं की फसल नष्ट भी हो जाती है। ऐसे ही एक प्रमुख समस्या गेहूं की पत्तियां मुड़ना व पीलापन आने की होती है। जिससे गेहूं की फसल का अच्छा उत्पादन नहीं ले पाते
Table of Contents
गेहूं की पत्तियां मुड़ना व पीलापन आने के दो कारण
- रबी सीजन में ठंड का प्रयोग अधिक रहता है। जिससे रात के समय डाउन टेंपरेचर होने पर किसान रात को गेहूं की फसल में अत्यधिक सिंचाई पानी को चला देने से खेत में पानी का भराव हो जाता है। ज्यादा तर यह दिक्कत लाल व चिकनी मिट्टी के खेतों में देखने को मिलती है। और जिन खेतों में पिछली फसल धान की लगाई हुई होती है।उसमें भी यह दिक्कत आ सकती है। जिससे गेहूं की पत्तियां मुड़ना व पीलापन आ जाता है।
- गेहूं कि फसल में दूसरा प्रमुख कारण दो या दो से अधिक खरपतनासी दावों का आपस में मिलाकर स्प्रे करने से व खरपतनासी दवाईयों का अत्यधिक उपयोग गेहूं की फसल में कर देने से भी गेहूं की पत्तिया का पीलापन व पत्तिया मुड़ने की समस्या आ जाती है। क्योंकि फसल में समय रहते स्प्रे का सही टाइम पर उपयोग न होने से भी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। यह कोई खतरनाक रोग नहीं होता है। इसका इलाज आसानी से किया जा सकता है।
गेहूं की पत्तियां मुड़ना व पीलापन का इलाज
- अगर अधिक पानी के भराव से गेहूं की फसल में पीलापन आ गया है। तो इसके लिए 200 लीटर पानी में 500 मिलीलीटर नैना यूरिया मिलाकर स्प्रे पंप से गेहूं के अंदर छिड़काव कर देने से पीलापन की समस्या दूर हो जाती है।
- अगर गेहूं के खेत में पीलापन की समस्या खरपतनासी दव का छिड़काव करने के 10 दिन के अंदर रिकवरी नहीं होती है। तो 100 लीटर पानी में 2 किलो दानेदार यूरिया और 500 ग्राम जिंक सल्फेट का घोल बनाकर स्प्रे कर देने से पीलापन की समस्या दूर हो जाती है।
- माइक्रोन्यूट्रिएंट्स ( जिंक,लोहा,सल्फर,तांबा बोरोन,मैग्नीशियम ) की सप्रे कर देने से गेहूं में पीलापन व पत्ते मुड़ने की समस्या को दूर कर सकते हैं।
- हूामिक एसिड 250 ml प्रति एकड़ के हिसाब से भी स्प्रे कर सकते हैं। जिससे गेहूं में पते मुड़ने की समस्या को दूर कर सकते हैं।
अगर आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई है तो आप कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं और पोस्ट को अन्य किसानों के साथ शेयर करें धन्यवाद
goood
Thanks