गेहूं में प्लांट ग्रोथ रेगुलेटर दवाइयो का प्रयोग कब करें

नमस्ते किसान साथियों गेहूं में गिरने की समस्या अक्सर देखने को मिलती है। इसलिए गेहूं में प्लांट ग्रोथ रेगुलेटर दवाइयो का प्रयोग करते हैं।

गेहूं गिरने की समस्या के कई कारण हो सकते हैं। जैसा की शुरुआती अवस्था में ज्यादा खाद पानी देने से गेहूं में बढ़वार ज्यादा हो जाती है। जिससे तना कमजोर हो जाता है।

कई ऐसी किस्में WH 1270, BBW 303, BBW 327 जिनकी लंबाई ज्यादा होती है। जो लास्ट में पकाव के समय गिरने की संभावना ज्यादा बनी रहती है।जब फसल पक कर तैयार हो जाती है। उस समय पर बारिश आने या फिर खराब मौसम हो जिसके कारण भी गेहूं गिर जाती है। 

गिरने से बचने के लिए समय-समय पर कई कार्य करने पड़ते हैं। जिससे हमारी फसल खड़ी रहे और अच्छा उत्पादन दे जिसके लिए हमें गेहूं में प्लांट ग्रोथ रेगुलेटर दवाइयो का प्रयोग करना पड़ता है।

गेहूं मैं प्लांट ग्रोथ की समस्या के कारण

गेहूं मैं प्लांट ग्रोथ की समस्या के कारण

गेहूं मैं प्लांट ग्रोथ की समस्या के कई कारण हो सकते हैं जैसा की

  • गेहूं की फसल में शुरुआती अवस्था में अत्यधिक यूरिया और ग्रोथ प्रमोटर दवाइयो का अधिक छिड़काव करने से गेहूं का तना कमजोर व गेहूं की लंबाई अधिक हो जाना 
  • अधिक उत्पादन लेने के लिए अधिक लंबाई वाली गेहूं की वैरायटी का चुनाव करना जैसा कि DBW 303, DBW 327, BBW 1270 करनाल वाली गेहूं की किस्में 
  • आगेती गेहूं की बिजाई करना जैसा की अक्टूबर के आखिरी सप्ताह व नवंबर के पहले सप्ताह में गेहूं की बिजाई कर देना
  • गेहूं बिजाई से पहले एक बैग डीएपी और बिजाई के बाद में आधा बैग DAP और जिंक,यूरिया गेहूं बिजाई से पहले और बाद में सामान्य से अत्यधिक छिड़काव करना
  • गेहूं के खेत में दो-तीन ट्राली गोबर की खाद का उपयोग वह सामान्य से अधिक सिंचाई करना

गेहूं में प्लांट ग्रोथ रेगुलेटर दवाइयो का प्रयोग कब करें

गेहूं में प्लांट ग्रोथ रोकने वाली दवाइयो के प्रयोग की बात करें तो इसका प्रयोग गेहूं में दो बार कर सकते हैं। 

  • पहले सप्रे जब आपकी फसल गेहूं बिजाई से 50 से 55 दिन की हो गई हो तब
  • दूसरी सप्रे जब आपकी फसल गेहूं बिजाई से 80 से 85 दिन की हो गई हो जब गेहूं का झंडा पत्ता निकलता हो व गेहूं के बाल निकालने वाली हो

गेहूं में प्लांट ग्रोथ रेगुलेटर हाइट रोकने वाली दवाई

गेहूं प्लॉट ग्रोथ रेगुलेटर हाइट रोकने वाली दवाई बाजार में अलग-अलग कंपनियों की मिलती है लेकिन हम आपको कुछ दवाई बताते हैं जिनका आप उपयोग कर सकते हैं 

  • घरणा की चमत्कार नाम से मेपिक्वाट क्लोराइड 5% ( 400ml ) प्रति एकड़
  • पैक्लोबुट्राजोल 23% sc (400ml ) प्रति एकड़
  • लियोसीन क्लोरमेक्वेट क्लोराइड 50% sl ( 400ml )

ऊपर बताई गई इन तीनों दवाइयों में से कोई भी दवाई का उपयोग आप गेहूं की फसल में प्लांट ग्रोथ रेगुलेटर फसल की ग्रोथ रोकने के लिए 200 लीटर पानी मिलाकर स्प्रे कर सकते हैं जिससे आपको अच्छा रिजल्ट मिल सकता है 

दोस्तों आपको मेरे द्वारा दी गई जानकारी कैसी लगी। कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं ।

Spread the love

मैं एक किसान हूं और कृषि व खेती-बाड़ी से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ साझा करता हूं। मेरा उद्देश्य पारंपरिक और आधुनिक खेती तकनीकों, जैविक खेती, फसलों की देखभाल, मिट्टी संरक्षण और कृषि से जुड़े नवाचारों की जानकारी किसानों तक पहुँचाना है। खेती सिर्फ एक व्यवसाय नहीं, बल्कि एक कला और विज्ञान है, जिसे सही ज्ञान और परिश्रम से और अधिक लाभदायक बनाया जा सकता है।"

Leave a Comment